खेलकूदताजा खबरसीकर

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आगाज गुरुवार से

उपखंड अधिकारी ने समीक्षा बैठक आयोजित कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप

ब्लॉक पिपराली का कटराथल में उद्घाटन करेंगे सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक

सीकर, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जाएगा। सीकर जिले के 12 ब्लॉक की 373 ग्राम पंचायतों में विजेता टीमों के बीच ब्लॉक वाईज महिला और पुरुषों के कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो—खो, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, फुटबॉल और रस्साकस्सी के मुकाबले होंगे।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि पिपराली ब्लॉक की प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के मुख्य आतिथ्य और कटराथल सरपंच शांति देवी की अध्यक्षता में 17 अगस्त को प्रात: 9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटराथल में आयोजित किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि पिपराली प्रधान मनभरी देवी और उप प्रधान विकास मूंड उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिपराली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में पिपराली की 26 ग्राम पंचायत की 141 टीमों के 1508 खिलाड़ी भाग लेंगे, विजेता टीमें एक सितंबर से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

जय कौशिक उपखंड अधिकारी एवं प्रतियोगिता संयोजक की अध्यक्षता में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटराथल (पिपराली) में समीक्षा बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सुमन चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली, एसीबीईओ बलदेव सिंह बगड़िया, रामनारायण सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत शर्मा, सीडीपीओ रमेश कुमार, बीएसओ भंवर सिंह, बीडीओ शिशुपाल सिंह, सहायक अभियंता रेखा जेवरिया, आयोजन समिति, खेलवार निर्णायक, स्कोरर,सहयोगी समिति,नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी , कार्मिकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button