विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को सौपा ज्ञापन
आंदोलन की दी चेतावनी, धरना जारी
राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] किसानों के अपनी विभिन्न मागों को लेकर सुबह करीब 11 बजे विद्युत विभाग का घेराव किया तथा सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । किसानों की चार प्रमुख मांगी थी जिनमें बिना ट्रिपिंग 6 घंटे थ्री फेज विद्युत सप्लाई दी जावे, सिंगल फेस लाइन 24 घंटे दी जावे, सिमसिया रोड पर स्थित जीएसएस में तुरंत बाद ट्रांसफर दिया जावे , लंबे समय से मांग चल रही है जेणनिया जीएसएस में ट्रांसफर की व्यवस्था की जावे । 2 दिन पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया । बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में सिमसिया रोड पर स्थित जीएसएस में ट्रांसफर लगाकर राहत प्रदान की जाएगी । लेकिन किसान अपनी बात पर अड़े रहे उन्होंने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा हम धरना जारी रखेंगे उन्होंने सोमवार का अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो हम विद्युत विभाग पर ताला लगाकर नेशनल हाईवे 11 को जाम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । धरना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूसाराम गोदारा भी पहुंचे उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी बातें सुनकर फोन पर उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की । किसानों का कहना है कि बिजली नहीं आने के कारण हमारी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है फसलें नष्ट हो रही है कम वोल्टेज में बिजली आने के कारण है हमारी मोटर खराब हो जाती है तथा घरेलू बिजली मैं भी काफी अघोषित कटौती हो रही है जिससे भी किसानों व आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । धरने में मदनलाल घिंटाला, भदाराम भांभू , चंद्रप्रकाश घिंटाला, भगवान दास स्वामी , पूर्व सरपंच जेणनिया गिरधारी सिंह राठौड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । हम सभी एकजुटता रखकर धरने को जारी रखेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है । थाना प्रभारी रतनलाल बारूपाल में मय जाप्ते के साथ मौजूद रहे । इस अवसर पर नोरंग राम, हड़मानाराम, सोहन राम,मोहन, भवानी सिंह, नंदू सिंह , गणेश, संजय कुमार,जैसाराम,रामुराम प्रजापत सहित अनेकों संख्या में किसान मौजूद रहे ।