झुंझुनू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर 15 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक पवन मावंडिया और सहसंयोजक डॉ कमलचंद सैनी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अग्रसेन सर्किल स्थित कैलाश केसरी अस्पताल में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी सहित जिले भर से भाजपा के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि भाग लेंगे।