टोंक छिलरी स्कूल में हुआ एसएमसी व एसडीएमसी का एक दिवसीय प्रशिक्षण
उदयपुरवाटी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक छिलरी में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और स्कूल डवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कमेटी का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर प्रिंसिपल सुरभि गुप्ता ने संबोधित किया। कमेटी के सदस्यों व मास्टर ट्रेनर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुरभि गुप्ता ने दोनों ही कमेटियों की जिम्मेदारी, दायित्व एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। सुरभि गुप्ता ने सदस्यों के सामने आ रही समस्याओं का भी समाधान करते हुए कहा कि सदस्य स्कूल और गांव के बीच की वो कड़ी है। जो दोनों को एक-दूसरे के साथ जोड़ती है। इस मौके पर पीईईओ प्रिंसिपल संजू नेहरा ने बताया कि गांव के लोगों का स्कूल के साथ और स्कूल का जुड़ाव गांव के लोगों के साथ हो तभी इन दोनों ही कमेटी के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन एवं छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए सबको मिल कर प्रयास करने चाहिए। प्रिंसिपल संजू नेहरा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में ना केवल विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। अपितु छात्रों को एक स्वस्थ शैक्षिक वातावरण भी मिलता है। कार्यक्रम में एएओ ओमप्रकाश जांगिड़, भोजनगर प्रिंसिपल भागमल सैनी, अकाउंटेंट शर्मिला आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संचालन महावीरप्रसाद सैनी तथा व्यवस्थाओं में ताराचंद डूडी ने सहयोग किया। इस दौरान प्रशिक्षण में पंचायत क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के सदस्यों ने भाग लिया।