62 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] चूरू के राजलदेसर में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जब्बार खोखर के जन्म दिवस के उपलक्ष में एपीजे अब्दुल कलाम संस्था राजलदेसर एवं मुस्लिम परिषद की ओर से कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया राजलदेसर नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक चेयरमैन प्रतिनिधि नानू राम मेघवाल जामा मस्जिद के मौलाना खलील अहमद समाजसेवी असगर निवारिया चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला के सानिध्य में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा रक्तदान महादान होता है रक्तदान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है इसीलिए विशेषकर युवा वर्ग के लोगों को आगे आकर अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार 36 कॉम के लोगों को साथ लेकर चलती है एवं उनके कार्यकाल में जो कार्य हुए हैं वह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं । इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक ने कहा रक्तदान करने से अपने आप में आत्म संतुष्टि मिलती है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जबार खोखर ने कहा आप लोगों ने मेरे को जो इतना मान सम्मान दिया है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है साथ ही उन्होंने दोंनो सामाजिक संगठनों का आभार जताया एवं भविष्य में मेरे लायक जो भी कार्य होगा उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा । शिविर में कुल 62 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जिसमें चूरू की डीबी ब्लड बैंक ने रक्त संग्रह किया । इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का माला पहना कर सम्मान किया । कार्यक्रम में एपीजे अब्दुल कलाम संस्था के अध्यक्ष रिजवान बगड़, अमजद निर्वाण, जाकिर हुसैन, अजर भाटी, चाँद छींम्पा, नदीम , याकूब , अशफाक बगड़ , लाभ चंद सोनी, नवाब सहित अन्य को संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं ए पी जे अब्दुल कलाम संस्था के सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शरीफ छिंपा ने किया ।