झुंझुनूताजा खबरराजनीतिशेष प्रदेश

भाकपा (माले) का राजस्थान राज्य दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ

25 सदस्यीय राज्य कमिटी का चुनाव

कॉमरेड शंकरलाल चौधरी चुने गए नए राज्य सचिव

पार्टी की 9 सदस्यीय स्थाई समिति में झुंझुंनू से चुने गये कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड रामचंद्र कुलहरि व कामरेड ओमप्रकाश झारोङा

साम्प्रदायिक फासिवादी ताकतों के ख़िलाफ़ व्यापक जन संपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया गया

जयपुर/ झुंझुनू, भाकपा (माले) का राजस्थान राज्य का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन आज कुमारामंद हॉल, जयपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के पहले दिन खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राज्य के पार्टी प्रभारी व पार्टी पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड प्रभात कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि फासीवाद कि मुकाबला वामपंथी- जनवादी व लोकतांत्रिक ताकतेंआज एक मंच पर आकर ही फासीवादी ताकतों को शिकस्त दे सकती हैं सी पी आई के राज्य सचिव कॉमरेड नरेंद्र आचार्य, सी पी एम की राज्य समिति सदस्य कामरेड सुमित्रा चौपङा,एम सी पी आई (युनाइटेड)के नेता कामरेड महेंद्र मंयद, समाजवादी अनिल गोस्वामी, पी यु सी एल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव व समग्र सेवा संघ के नेता व गांधीवादी सवाई सिंह शेखावत तथा अध्यक्षता कर रहे कामरेड ओमप्रकाश झारोङा आदि ने संबोधित किया । राज्य सम्मेलन के दूसरे सत्र के दौरान शुरू में कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने पिछले पांच सालों के दौरान दोनों सम्मेलनों की अवधि में जान गंवाने वाले पार्टी कामरेडों, पुलवामा के जवान शहीदों,किसान आंदोलन में शहीद हुए सात सौ शहीद किसानों,कोरोना के दौरान सरकारी लापरवाही के कारण जान गंवाने वालों व हाल ही ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के लिए श्रध्दांजलि का प्रस्ताव रखा । सम्मेलन ने दो मिनट का भौन धारण कर श्रध्दांजलि दी । दूसरे दिन की कार्यवाही कल जो राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश हुईं थी उस पर चर्चा के साथ शुरू हुआ। चर्चा में 20 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। चर्चा में यह बात सामने आई की फासीवादी भाजपाईयों से राज्य में निपटते के लिए जनता के बीच उनके मुद्दो पर जनता को एकजूट करने हुए व्यापक वैचारिक संघर्ष की जरूरत हैं। वामपंथी विचारधारा सामाजिक आर्थिक न्याय और धार्मिक सोहार्द पर आधारित भारत का सपना देखती हैं जो समानता, न्याय और बंधुता पर आधारित हो। इस बात को जनआंदोलन के दौरान आम जन के बीच कारगर तरीके से लें जानें की जरूरत हैं। चर्चा का जवाब देते हुए निर्वतमान राज्य कमिटी की तरफ़ से शंकरलाल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा की जनता के बीच हमारे जन कामों को राजनीतिक दिशा देने की जरूरत हैं। हमारे राजनीतिक काम में वैचारिक पहलू को मजबूत करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए सब प्रतिनिधियों को अपनी भूमिका को बढ़ाना होगा। उन्होनें कहा जहा केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता अब जनता समझ रहीं है पर हम देख रहे हैं राज्य की कांग्रेस सरकार ने भीं किसानो से किए सब वादे पूरे नही किए हैं। उन्होनें पार्टी संगठन की कमियों को चिन्हित करते हुए प्रतिनिधियों के द्वारा उठाए गए सवालों पर विस्तृत जवाब दिया।

इसके बाद अध्यक्षमंडल की ओर से कॉमरेड ओमप्रकाश झारोङा ने राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट को सम्मेलन के सामने पारित करने के लिए रखा। सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने इसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके बाद केंद्रीय कमिटी के पर्यवेक्षक कामरेड संजय शर्मा ने नई राज्य कमिटी का चुनाव कराया गया जिसमे नई 25 सदस्यीय राज्य कमिटी का चुनाव हुआ। इसके तुरंत बाद राज्य कमिटी की पहली बैठक में कॉमरेड शंकरलाल चौधरी को सर्वसम्मति से राज्य सचिव चुना गया। सम्मेलन को सम्बोधित वरिष्ट पार्टी नेता और पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड महेंद्र चौधरी जिनका राजस्थान में वाम राजनीति और भाकपा (माले) के साथ लगभग पांच दशक लंबा अनुभव है ने कहा की आज समय की जरूरत हैं की धरातल पर पार्टी के नेतृत्वकारी साथी इस तरह से काम करें की जनता की रोजमर्रा की समस्या पर आंदोलन खड़ा करते हुए लोगो के सामने सत्ताधारी पार्टियो की पोल खोलने में कारगर भूमिका निभा सके।
प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए हैं केंद्रीय कमिटी की ओर से आए सम्मेलन के पर्यवेक्षक और पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड संजय शर्मा ने सबसे पहले सम्मेलन को पार्टी सविधान के नियमों का हिसाब से पारित करने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने अपनी बात रखते हुए इस बात पर जोर दिया की पार्टी संगठन को धरातल पर सक्रिय करके ही आरएसएस भाजपा की सांप्रदायिक नफरती राजनीति के असर को रोका जा सकता हैं।

आखिरी वक्ता के रूप में पार्टी के दिल्ली से आए हुए पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड प्रभात चौधरी ने कहा की सम्मेलन से संकल्प ले की पार्टी की राजस्थान इकाई को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए अन्य वाम दलों, लोकतांत्रिक ताकतों के साथ मिलकर कारगर भूमिका निभानी होगी ।
चुनी हुईं राज्य कमिटी ने 9 सदस्यीय स्थाई कमिटी का भी चुनाव किया जिसमें झुंझुंनू से कॉमरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड रामचंद्र कुलहरि व कामरेड ओमप्रकाश झारोङा हैं।

इसके अलावा 25 सदस्यीय राज्य कमिटी में झुंझुंनू से इंद्राज सिंह चारावास, हरी सिंह वेदी, राजवीर कुलडिया व मनफूल सिंह शामिल हैं।इनके अलावा झुंझुंनू से राज्य सम्मेलन में भाग लेने वाले कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड रामोतार शर्मा,कामरेड अमर सिंह चाहर,कामरेड प्रेम सिंह नेहरा,कामरेड जयपाल सिंह बसेरा,कामरेड रोतास काजला, कामरेड होशियार सिंह व कामरेड दिनेश कुमार कुमावत शामिल थे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए सम्मेलन के पर्यवेक्षक व पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड संजय शर्मा सबसे पहले सम्मेलन को पार्टी संविधान के नियमों के हिसाब से पारित करने की घोषणा की । इसके बाद अपने बात रखते हुए इस बात पर जोर दिया कि पार्टी संगठन को धरातल पर सक्रिय करके ही आर एस एस भाजपा की सांप्रदायिक नफरती राजनीति के असर को रोका जा सकता है ।सम्मेलन का समापन करते हुए अंतिम वक्ता राज्य के पार्टी प्रभारी व पोलिट ब्यूरो मेंबर कामरेड प्रभात कुमार चौधरी ने कहा कि सम्मेलन के तमाम प्रतिनिधि साथी संकल्प लेकर जावें कि पार्टी की राजस्थान इकाई को आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए अन्य वाम दलों, लोकतांत्रिक ताकतों के साथ मिलकर कारगर भूमिका निभानी होगी ।

Related Articles

Back to top button