सूरजगढ़, पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ के ग्राम काजड़ा में सरपंच मंजू तंवर और जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सेठ रतनलाल काजड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवा सुनील कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पायल हॉस्पिटल ब्लड बैंक चिड़ावा, विनायक मेडिकल स्टोर सूरजगढ़, आरके एल्यूमीनियम सूरजगढ़ व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया, बरासिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, युवा व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर व वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हरि सिंह के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में स्वर्गीय सुनील कुमार की पत्नी मोनिका देवी व माता पतासी देवी और पिता मोहनलाल के अलावा परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया की युवा सुनील कुमार मेडिकल सेवा और जीवन ज्योति रक्षा समिति से जुड़ा हुआ सक्रिय कार्यकर्ता था, जिनका 2 वर्ष पहले अल्पायु में अकस्मात निधन हो गया। सुनील कुमार अपने क्षेत्र और साथियों में बहुत लोकप्रिय था। उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत काजड़ा में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कई दंपति जोड़े के साथ रक्तदान करने पहुंचे। विवेकानंद स्कूल काजड़ा के कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी रक्तदान किया। ग्राम पंचायत काजड़ा की सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया ने अपने उद्बोधन में कहा- रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि आपके द्वारा दान किये गये रक्त से किसी का भी जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में डॉ. एन एस नरुका, डॉ मंदरुप मूलचंद, रघुवीर सिंह, सुभाष, बसंत लाल, सज्जन जांगिड़, रणवीर सिंह, जागेराम, परमानंद, अनिल शर्मा, विनोद सोनी, संदीप शेखावत, मुकेश कुमावत, जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य रविंद्र सागवान, विद्याधर सैनी, बलवान भास्कर, अशोक जांगिड़, ओमप्रकाश कौशिक, मनीष सैनी, दिनेश बाकोलिया, संजय सैनी, प्रदीप मान, नरेंद्र कुमार, विकास कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच मंजू तंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया।