झुंझुनू, भामाशाहों के सहयोग से जिले में विद्यालयों के विकास के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में बढ़ चढ़ कर सहयोग मिल रहा हैं। गुरुवार को प्रमेन्द्र कुल्हार व्याख्याता डाइट झुन्झुनू के द्वारा ग्रामीणजनों की ओर से अपने पैतृक गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुहाड़वास में मरम्मत कार्य हेतु उनतालीस हजार पांच सौ रुपयों का चेक एडीपीसी कमला कालेर को सौंपा। उल्लेखनीय है कि जहां भी विजिट करते है उस विद्यालय में कुल्हार राजकीय विद्यालयों में जनसहयोग हेतु स्टाफ व ग्रामवासियों को प्रेरित करते है। प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि कुल्हार की तरह ही शिक्षा अधिकारियों के प्रेरक प्रयासो से गत महीनों में जिले में दानदाताओं के सहयोग से कार्यों को अभूतपूर्व गति मिली है। कालेर ने कुहाड़वास गाँव के भामाशाहों व प्रेरकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान एपीसी कमलेश कुमार तेतरवाल, राजबाला खीचड़,सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल,कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र यादव,डॉ नवीन ढाका,मनोज झाझड़िया,बबीता सिंह,मनोज मुंड,कनिष्ठ अभियंता हरलालसिंह,एमआईएस रामसिंह आदि मौजूद रहे।