उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्व. मनीष राठी की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l रक्तदान शिविर आयोजक अशोक राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय मनीष राठी की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l स्वर्गीय मनीष राठी के पिताजी रामलाल राठी ने शिविर के दौरान कहा कि युवाओं को बढ़ चढकर रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए। क्योंकि रक्तदान ही महादान होता है। इस शिविर का शुभारंभ डॉ. मुकेश भूपेश, डॉ. अनिमेष गुप्ता, डॉ. अरुण शर्मा व मनिष के पिता रामलाल राठी के द्वारा श्रद्धांजलि देकर किया।
रक्तदान शिविर सुबह 11:00 से 12:30 बजे तक लगाया गया। इस शिविर में 55 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसके पश्चात गौशाला में चारा, गुड़ व फल गौमाताओं खिलाकर शिविर का समापन किया गया। शिविर के दौरान लोकेश राठी, मुकेश रिया बगड़, प्रदीप कनवा, संजू धीवा, रामदेव गुर्जर, डिप्टी गुर्जर, अक्षय किरोड़ी, शेरा किरोड़ी, ए.के माली, ताराचंद कल्याण, अशोक पंवार, सुरेंद्र खोजास, रवि चौहान, जीतू परसरामपुरा, किशोर भास्कर, अंकित कांटीवाल, कैलाश सुईवाल, मनीष धीवा, केसर, राकेश, अमित कच्छावा, जमील कुरैशी धोलू, सुरेश, महेंद्र जाट, एड. सीताराम सेवदा, महेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।