25 जनवरी को सांड के हमले से हुए थे घायल,SMS अस्पताल में चल रहा था इलाज
फतेहपुर, कस्बे में घूम रहे सांडों द्वारा आए दिन आम लोगों पर हमला करने की घटना बढ़ती ही चली जा रही है, 25 जनवरी को सांड द्वारा हमले किए जाने से घायल व्यक्ति ने जयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति के भतीजे दिनेश चाकलान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे 83 वर्षीय ताऊजी रतनलाल चाकलान 25 जनवरी सुबह गहनिया मंदिर के पास खड़े थे तभी एक सांड द्वारा मेरे ताऊजी पर हमला किए जाने से मेरे ताऊजी रतनलाल गंभीर घायल हो गए जिन्हें पहले कस्बे के धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया वहां से उन्हें सीकर रैफर किया गया जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर किया गया। जहां बीती रात्रि को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन –
सांड द्वारा हमले किए जाने के कारण रतनलाल की मौत तो हो गई लेकिन यह मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़कर चली गई कि आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन, आखिर कौन इस मौत की जिम्मेवारी लेगा उस परिवार का क्या जिसके सर से एक बुजुर्ग का आशीर्वाद उठ गया, जिम्मेवार अधिकारी जिम्मेदा जनप्रतिनिधि या जिम्मेवार जनता।