प्रधानाचार्य को प्रिंटर उपहार भेंट किया
तोलियासर, राजस्थान प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक तोलियासर का आज झुंझुनू जिले के प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों के डायरेक्टर्स की टीम ने दौरा किया तथा प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल व विद्यालय स्टाफ के साथ बैठकर कोरोना संकट के बाद बने हुए शैक्षिक परिदृश्य में शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है इस विषय पर गंभीर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल के रिसाल सिंह पायल निदेशक तिलक पब्लिक स्कूल चनाना ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में एक बार पुनः विद्यार्थियों और अभिभावकों को पढ़ाई की तरफ मोड़ने और जोड़ने के लिए हमें लीक से हटकर अलग प्रयास करने होंगे। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने कोरोना काल में विद्यालय के भौतिक व शैक्षणिक विकास के लिए किए गए समय के सदुपयोग के बारे में विस्तार से बताया और राजस्थान के एक जीर्ण शीर्ण विद्यालय को मात्र छह-सात महीने में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय बनाने में जो सफलता प्राप्त की उसके लिए सामूहिक प्रयास व जनसहयोग की भूमिका सें अवगत करवाया। इस अवसर पर सुरेश कुमार बड़सरा आदर्श पब्लिक स्कूल चनाना,अमीर सिंह व्यामिल उमेद पब्लिक स्कूल चनाना व अशोक कुमार महला सनराइज पब्लिक स्कूल चनाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल को श्रेष्ठ आदर्श विद्यालय संस्थाप्रधान पुरुस्कार प्राप्त करने की खुशी में एक प्रिंटर व्यक्तिगत उपहार स्वरूप भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन बुधरमल रोलन व्याख्याता ने किया व भंवर लाल प्रजापत वरिष्ठ अध्यापक ने आभार व्यक्त किया। इस चर्चा सत्र में सुमन माली,बाबूलाल मेघवाल, रिछपाल सारण, परमेश्वर लाल, श्रीकृष्ण,निरूपा चौधरी,संपत यादव,मुन्नी देवी,सम्पत राव, मूलचंद टेलर,रामअवतार आचार्य, सुभाष चंद्र,शर्मिला ने भी भाग लिया।