राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा में
मण्डावा, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर 2022 के तहत तीसरे दिन मण्डावा में कोविड टीकाकरण का आयोजन में ए.एन.एम. सुमन ने टीका लगाया। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य ऐतिहासिक रूप से हुआ 200 करोड से अधिक का मुफ्त में टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण केन्द्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगाकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जरुरतमंद लागों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गई है। ढूकिया ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज अवश्य लगायें। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बजरंग लाल पूनियां, मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, मण्डल मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद अकरम नागौरी, पार्षद इब्राहिम खान, मण्डल प्रवक्ता सन्दीप शर्मा, राध्येश्याम सैनी, बाबू लाल सैनी, सत्य नारायण शर्मा, सुनील सैनी नारायण प्रसाद कुमावत, हनीफ महनसरिया, अब्दुल सत्तार, अंकित शर्मा, विजेन्द्र चौपदार, राकेश सैनी, धन्नाराम बाकोलिया एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।