आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि अधिकारी इस तरह से संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ काम करें कि लोगों की समस्याओं का समुचित निस्तारण हो तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं पात्र लोगों तक पहुंचे। जिले में पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि अत्यावश्यक सेवाएं दुरुस्त रहें। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण हो। साथ ही अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं पर काम कर यह देखें कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से कहा कि लंबित कृषि कनेक्शन के लिए वांछित सामग्री एवं अन्य अतिरिक्त संसाधनों के लिए उच्च स्तर पर संपर्क कर प्रयास करें।सिहाग ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी नियमित तौर पर लॉगिन करें और आमजन की समस्याओं का समाधान करें। दो माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें और हल करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, एसीपी मनोज गर्वा, डिस्कॉम एसई केके कस्वां,एडिशनल सीएमएचओ बीएल सर्वा, सीडीपीओ सीमा सोनगरा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।