ताजा खबरशिक्षासीकर

बोर्ड परीक्षाओं में रहे होनहारो का किया सम्मान

राजकीय सीनियर विद्यालय में

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) दांतारामगढ़ के राजकीय आदर्श सीनियर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में 10वीं के परीक्षा परिणाम में दांतारामगढ़ के राजकीय सीनियर विद्यालय में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार परीक्षा परिणाम रहा है। प्रधानाचार्य भागीरथ राम ने बताया कि विज्ञान संकाय मे 92.80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विशाल कुमावत विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर त्रिलोक शर्मा 82.60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा तृतीय गजल कुमावत 80.60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रही। वही वाणिज्य संकाय में पूरणमल घायल प्रथम 82.80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, द्वितीय कुसुम कुमावत 81.60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ,तृतीय रौनक शर्मा 76.20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रहे। तथा कला संकाय में लक्ष्मी मीणा प्रथम 88.60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, द्वितीय राहुल मोहनपुरिया 85.00{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} वह सुभाष वर्मा 83.60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में राकेश मीणा ने 89.00{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया वहीं द्वितीय अमित कुमार डाणीया 85.67{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} व सुभाष वर्मा 85.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि विगत 3 वर्षों से तीनों संकाय में श्रेष्ठ परिणाम देकर सीकर जिले में पहचान बनाई है। कार्यक्रम में व्याख्याता रामगोपाल भंवर लाल मीणा लक्ष्मी कुमावत मुकेश शर्मा आईटीआई श्यामसुंदर टेलर शहीद स्टाफ के कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button