झुंझुनूताजा खबरशख्सियतशिक्षा

बीपीपीएस भोपालगढ,जोधपुर व आॅल इण्डिया सैनी ऑफिसिएट टीम द्वारा सम्मान समारोह व करियर गाइडेंस सेमीनार में शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री ने अतिथि के रूप में की शिरकत

सैनी उच्च माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालय परिसर भोपालगढ में सम्मान समारोह व करियर गाइडेंस सेमीनार भव्य आयोजन किया गया।जिसमे बगड़ के शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री ने भी अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में महेंद्र शास्त्री ने अपना ओजस्वी व प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उनके शायराना अंदाज के कारण लोगो में जोश का संचार हुआ वही मंत्रोचार द्वारा उन्होंने अपनी बात को इस प्रकार रखा की पंडाल में लगातार करतल ध्वनिया गूंजती रही। कार्यक्रम में चेतन देवङा आईएएस , महेश सैनी आईएएस, राहुल भाटी आईएएस, अर्जुन सैनी आईएस, शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री, शैलेन्द्र देवङा आएएस, बिशना राम देवङा आएएस, अमृतलाल सैनी आएएस, भरत देवङा आएएस, बसन्त सैनी आएएस , चुन्नीलाल देवङा आएएस,प्रोफेसर मदरूप देवड़ा,प्रोफेसर बाबूलाल देवङा,डॉ हरिराम परिहार, प्रोफेसर आर के देवङा,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ लुम्बाराम सोलंकी,कमिशनर अभिषेक गहलोत,काउंसलर राकेश माली, राधाकिशन माली एटीओ ,प्रोफेसर डॉ प्रवीण गहलोत,प्रोफेसर डॉ ओ पी टाक,प्रधानाचार्य बाबूलाल सोलंकी,प्रधानाचार्य अल्पुराम टाक अतिथि के रूप में उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ बी एल सैनी, कैलाश सैनी व राकेश माली ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से प्रशासनिक अधिकारी,डाक्टर,इंजीनियर,एडवोकेट,प्राचार्य,प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर बीपीपीएस के माध्यम से विविध राजकीय सेवाओं में चयनित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाज का आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले लगभग 85 भामाशाहों का अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद अधिकारी और कर्मचारियों की आवश्यक बैठक आहूत कर इसी सत्र में आई ए एस कोचिंग जोधपुर में चलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस कार्यक्रम में झुंझनूं से AAOरामकिशन राजोरिया,युवा समाज सेवी नरेश सैनी,दिनेश कायस्थपुरा,आई इ एस में चयनित अर्जुन सैनी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button