झुंझुनूताजा खबर

ब्राह्मण समाज ने बाँटे 101 राशन सामग्री किट

रविवार से ज़िलेभर में बाँटे जावेंगे 200 और वितरण किट

झुंझुनूं, झुंझुनू जिला ब्राह्मण समाज द्वारा ज़रूरतमंद मंदिर मठ में पुजारियों साधु संतों को रसद सामग्री पहुँचाने के लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम झुंझुनूं शहर में स्थित समस्त मंदिरों व मठों तथा बाहर से आए हुए ब्राह्मण पुजारियों कथावाचकों तक 101 रसद सामग्री की किट पहुँचाई गई । समिति संयोजक उमाशंकर महमियाँ ने बताया कि दोहा क़तर प्रवासी विक्रम मिश्रा ने पहल करते हुए उनकी प्रेरणा व सहयोग से 101 रसद सामग्री किट जॉब तथा घी के लिए 500 रुपये नक़द का वितरण किया गया। साथ में उन्हें कहा गया यह दान नहीं यह स्वाभिमान से आपका हक है महमिया ने बताया कि प्रशासन का भी इस ओर कभी भी ध्यान नहीं गया कि मंदिर व मठों में बहुत से पुजारी व संत अन्य लोगों से भी ज़्यादा ज़रूरतमंद है। उसको लेकर यह विचार किया गया एवं ज़िले के मंदिर व मठों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया । समिति में समाज सेवी कमल कांत शर्मा, पवन पुजारी, पार्षद संजय पारीक,चंद्र प्रकाश शुक्ला, विपुल छक्कड व मनोज व्यास हैं। जिनके दो दल बनाकर प्रत्येक मंदिरों व मठों तक रसद सामग्री पहुँचाई जा रही है । समाज में एक बैठक कर निर्णय लिया कि रविवार से ज़िलेभर में प्रत्येक शहर में कमेटी बनाकर समस्त मंदिरों व मठों की लिस्ट ली जा रही है । जिसके अनुसार ज़िले भर में रसद सामग्री वितरण किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button