अपराधताजा खबरसीकर

सरपंच बेटे पर फायरिंग का मामला: उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर धरना हटाया

कल से खुलेंगे मार्केट

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ कस्बे में सरपंच के बेटे पर फायरिंग के विरोध व आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार सुबह से जारी धरना शाम को उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर हटा लिया गया है। घटना के विरोध में सुबह से ही बाजार बंद थे, जो अब गुरूवार से खुल जाएंगे। मामले में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कामरेड नेता ओमप्रकाश यादव व सर्व व्यापार मंडल के नेतृत्व में ग्रामीण धरना दे रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों की गठित कमेटी व पुलिस प्रशासन के बीच कई बार वार्ता हुई। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उप अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के साथ ग्रामीणों की वार्ता में पुलिस ने फायरिंग के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, अजीतगढ में पुलिस चौकी पुन: स्थापित करने का आश्वासन दिया जिस पर धरना समाप्त हुआ।

इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

समस्त व्यापार मंडल अजीतगढ व ग्रामीणों की ओर से जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार महिपाल सिंह व मौजूद पुलिस अधिकारियों को एसपी के नाम ज्ञापन देकर मांगपत्र सौंपा गया। मांग पत्र में सरपंच के बेटे सुनील पर फायरिंग करने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने, अजीतगढ एसएचओ को हटाने, स्मैक व अन्य नशे के कारोबार में लिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जाने, पूर्व में हुई रामसिंह जाट की हत्या के हत्यारों को गिरफ्तार करने, धाराजी शाहपुरा सुनार के लुटेरों को गिरफ्तार करने, लखन पारीक के हमलावरों को गिरफ्तार करने, क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, अजीतगढ में पुलिस चौकी पुन: स्थापित करने व गश्त बढाई जाने तथा एसएचओ के रीडर जितेन्द्र कुमावत को हटाए जाने की मांगे है।

Related Articles

Back to top button