खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

देश के तिरंगे के सम्मान के लिए कड़ी मेहनत करें खिलाड़ी – डॉ विनोद टिबड़ेवाला

तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैंपियनशिप का हुआ आगाज

देशभर की 25 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वो देश के तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करें और खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों का मस्तक गर्व से ऊंचा करें। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के लिए हर स्तर पर बेहतरीन प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

वे शुक्रवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रारम्भ हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो (महिला व पुरूष) चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देशभर के अलग-अलग कोने से आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षक व मैनेजर का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने कहा कि शिक्षा, शोध के साथ-साथ अब श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी खेल क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल के नेतृत्व में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी खेल क्षेत्र में पूरे देश के सामने मिसाल पेश कर रही है। आज खिलाड़ियों को अच्छी सुविध, प्रशिक्षण और उनके प्रदर्शन की बदौलत आज हम खेलों में टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वो इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और कड़ी मेहनत करें, उन्हें बेहतर माहौल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वो आदर्श खिलाड़ियों की भांति मेहनत करें और अभिभावकों का सपना पूरा करें। उन्होंने कहा कि आज हम यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी आगामी शैक्षणिक सत्र के दौरान अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करेगी, इससे खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां को सिखाते हुए तराशने का काम किया जाएगा। यूनिवर्सिटी निदेशक उमा टिबड़ेवाला ने खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं यूनिवर्सिटी विद्यार्थी आफरीन हैदर व अमन कादयान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

यूनिवर्सिटी एम्बेसडर प्रख्यात गायक रामकेश जीवनपुरिया, विकास कुमार, एमके मकराना ने अपनी प्रस्तुतियों के साथ खिलाड़ियों का मनोरंजन किया।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, निदेशक सम्पदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला व प्रेमलता टिबड़ेवाला, परामर्श समिति सदस्या डॉ मधु गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डॉ अरुण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, तकनीकी निदेशक सतीश ढुल, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल व विभिन्न विभाग अध्यक्ष, प्राचार्य एवं प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button