कोरोना से मुक्ति और वातावरण की शुद्धि के लिए
झुंझुनूं, विश्वभर में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस से मुक्ति और वातावरण की शुद्धि के लिए ब्राह्मण समाज और झुंझुनूं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में 31 मई को झुंझुनूं शहर में 108 चयनित घरों में एक साथ हवन करवाया जाएगा जिसमें परिवार के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आहुतियां देंगे। आयोजन के संयोजक उमाशंकर महमिया और सह संयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि इन दिनों कोरोना को लेकर हर कोई चिंतित है। भारतीय परंपरा में इस तरह की आपदाओं के लिए वातावरण शुद्ध करने की विधियां दी गई हैं हवन भी उनमें से एक है। इसलिए एक साथ, एक ही समय हवन करवाने की सोची गई है। वर्तमान में बैंगलुरू में रह रहे काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी भट्ट के निर्देशन में होने वाले हवन के लिए 31 मई का मुहूर्त तय किया गया है। उस दिन सुबह 9.18 बजे से 10.57 बजे के बीच एक साथ हवन किया जा सकेगा। विधि विधान के हिसाब से तांबे के विशेष हवन कुंड तैयार करवाए जा रहे हैं। यह हवन कुंड तथा हवन की सामग्री व समिधा चयनित परिवारों को नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएगी। इसमें भागीदार बनने के लिए हेल्प लाइन नंबर 9413567031 पर पूर्व में पंजीकरण करवाना होगा तथा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर हवन कुंड व हवन सामग्री मुहैया करवाई जाएगी जो बताए गए स्थान से प्राप्त करनी होगी। शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिए आज बुधवार को आयोजित बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में विनोद सिंघानिया, पवन पुजारी, पार्षद संजय पारीक, विपुल छक्कड़, मनोज व्यास, हरीश तुलस्यान , हरफूल बंशीलाल, विजेन्द्र हटवाल आदि को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।