चेक पोस्ट पर दे रहे है ड्यूटी
उदयपुवाटी,[कैलाश बबेरवाल] निकटवर्ती ग्राम पंचायत चिराना के दो सगे भाई पिछले 42 दिनों से चेक पोस्ट पर तैनात होकर कोराना महामारी की रोकथाम में लगे हुए है। दोनो ही भाई आयुर्वेद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत है। यहां वे आयुर्वेद का चिकित्सा लाभ ना देकर सीमा से होकर आने-जाने वाले वाहन और राहगीरों पर पैनी निगाहें जमाए हुए राज्य सरकार की अलग-अलग चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे है। डॉ. राजेंद्र कुमावत शाकम्बरी गेट स्तिथ चेक पोस्ट पर निरंतर नाइट ड्यूटी दे रहे हैं तो डॉ. प्रताप राम कुमावत भैरूघाट पर दोपहर दो बजे से ढलती उम्र का पड़ाव होने के बाद भी दोनो भाई अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से दे रहे है न चिलचिलाती धूप की परवाह और ना ही रात की शकुन भरी नींद का फिकर, बस उनकी निगाहों में सिर्फ ड्यूटी है और रोकथाम की प्रथम पंक्ति में खड़े होकर कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिन तो ऐसे ही निकल जाते है पर जिस उद्देश्य से हम खड़े है उस पर विजय पाना ही हम सब का मकसद है।