झुंझुनूताजा खबरराजनीति

राज्यसभा प्रत्याशी चुने जाने पर घनश्याम तिवारी का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान

‘भाजपा सदैव ही ब्राह्मण हितैषी रही’

झुँझुनू, झुंझुनू जिला ब्राह्मण समाज एवं गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विजय हरितवाल व ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया के नेतृत्व में भाजपा के क़द्दावर नेता घनश्याम तिवारी का उनके जयपुर स्थित निवास स्थान पहुँच कर राज्यसभा सांसद उम्मीदवार चुने जाने पर विप्रों द्वारा माला ,दुपट्टा , साफा पहना , गो माता का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौक़े पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरीतवाल ने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा प्रत्याशी चुनकर भाजपा ने ब्राह्मण समाज को प्रदेश में सम्मान दिया है व तिवाड़ी को उनकी तपस्या का उचित फल प्राप्त हुआ है। समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाकर समाज के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी को राज्यसभा सांसद प्रत्याशी चुनकर सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण समाज का मान सम्मान बढ़ाया है । सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष भाजपा के ज़िला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव ही ब्राह्मण हितैषी रही है तथा ब्राह्मणों के मान सम्मान का सदैव ध्यान रखा है , जिसका ज्वलन्त उदाहरण तिवाड़ी को उचित स्थान देना है। भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी ब्राह्मण समाज की अग्रिम पंक्ति के नेता है जो समाज को समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं , उनको चुने जाने पर झुंझुनू सहित पूरे राजस्थान के ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है । भाजपा के दिलीप शर्मा ने कहा कि घनश्याम तिवारी को यह तोहफा उनकी निष्ठा एवं समर्पण को दर्शाता है । घनश्याम तिवाडी को चुनकर भाजपा की स्पष्ट नीति ब्राह्मण हितेषी पार्टी बनाता है। इस मौक़े पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बासोतिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पंचलगिया,विकास पुरोहित, गिरधर गोपाल बावलिया, पूर्व प्रधान श्रीमाधोपुर मखन शर्मा सहित विप्रजनो ने तिवाड़ी का सम्मान कर उनके राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर की।

Related Articles

Back to top button