जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने
चूरू,जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को जन सुविधा केंद्र में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में हुई राज्य स्तरीय वीसी के दौरान आईटीआई चूरू से प्रशिक्षित एवं कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग से चयनित जिला ब्रांड एंबेसेडर दिनेश कुमार सैनी का ब्लेजर पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर गावंडे ने कहा कि युवाओं को कौशल विकसित कर रोजगार की दिशा में आगे बढना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम इस काम में युवाओं की मदद कर रहे हैं। आईटीआई अधीक्षक ने बताया कि दिनेश सैनी स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। इस दौरान सैनी को ब्रांड एंबेसेडर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक अमित रील, ख्यालीराम सेवलिया, कमलेश कुमार ऎचरा, वासुदेव आदि उपस्थित थे।