सीकर जिले में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या हुई 717
सीकर, कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग दिन-रात जुटा हुआ है। विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने के साथ दूसरे राज्यों से आए लोगों, आईएलआई पीडित तथा अन्य रोगों से ग्रस्ति व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के साथ इस श्रेणी के लोगों के जांच के लिए सैम्पल भी लिए जा रहे हैं। जिले में बुधवार को सात नए कोरोना वायरस पीडित पाए गए हैं। इनमें एक की मृत्यु हुई हैं। सांवली कोविड सेंटर से बुधवार को पांच जनों को डिस्र्चाज किया गया है।
- सीकर जिले की रिवकरी रेट 90.52 प्रतिशत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक सीकर जिले में पॉजीटिव पाए गए लोगों में से 90.52 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक लिए गए 45 हजार 575 सैम्पल में से 717 पॉजीटिव पाए गए है, जो 1.57 प्रतिशत है। वर्तमान में 60 रोगी उपचाराधीन है। जिले में अब तक 508 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए, जो 70.85 प्रतिशत है। वहीं क्लॉज कान्टेक्ट में आने से पर 12.55 प्रतिशत व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिसकी संख्या 90 है। - गंभीर बीमारियों से पीडित 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में चार तथा पिपराली लक्ष्मणगढ व कूदन ब्लॉक में एक-एक नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। वहीं सीकर शहर में गंभीर बीमारियों से पीडित एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 39 अंजुमन स्कूल के पास मोहल्ला कुरैशियान का 62 वर्षीय व्यक्ति पाइलेटर्र न्यूमोनाइटिस, हृदय एवं श्वसन रोग, खांसी व बुखार आदि रोगों से ग्रस्ति था। परिजनों ने उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उसका सैम्पल कोरोना वायरस की जांच के लिए लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। जिले में कोरोना वायरस से आठवीं मौत है। इसके अलावा वार्ड 20 सालासर बस स्टैण्ड क्षेत्र में कोलकाता से आया 9 वर्षीय बालक और 48 वर्षीय महिला तथा रामलीला मैदान क्षेत्र में 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि लक्ष्मणगढ कस्बे के स्टेशन रोड पंचायत समिति क्षेत्र में चूरू से आया एक 45 वर्षीय पॉजीटिव पाया गया है। उसे रतनगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं कूदन क्षेत्र के दूजोद गांव के सरकारी स्कूल के पास 50 वर्षीय मधूमेह व अन्य रोगों से ग्रस्ति व्यक्ति तथा पिपराली क्षेत्र के बाजौर गांव में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उन्हें सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। - बुधवार को 846 सैम्पल लिए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 45 हजार 575 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 43 हजार 764 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 846 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। बुधवार को जिलेभर से 846 सैम्पल लिए गए हैं। दांता क्षेत्र से 165, फतेहपुर 79, खण्डेला 93, कूदन 104, लक्ष्मणगढ 38, नीमकाथाना 36, पिपराली 165, श्रीमाधोपुर 91 और सीकर शहर में 75 सैम्पल लिए गए है।