झुंझुनूं, नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सुदृढीकरण लिये पूर्व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण(NTT) शिक्षकों का डाइट परिसर झुंझुनू में ब्रिज कोर्स शुरू किया गया । ब्रिज कोर्स के इस उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूया सिंह थी। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष चंद्र जी ढाका ,डाइट वाइस प्रिंसिपल सुशीला महला,वरिष्ठ व्याख्याता दिपेंद्र बुडानिया , उपप्राचार्य महेश दुदवाल रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्रधानाचार्य अम्मी लाल मुंड द्वारा की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत में इस ब्रिज कोर्स के प्रभारी प्रमेंद्र कुल्हार द्वारा कोर्स की संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत करवाय एवं शिक्षा विभाग की तरफ से आए हुए समस्त अतिथियों का एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया गया। अनुसूया ने प्रशिक्षण में लगातार उपस्थित रहकर लग्न, मेहनत एवं निष्ठा सेअच्छी बातें सीख कर बच्चों को लाभान्वित करने के लिए कहा । सुभाष चंद्र ढाका ने अनुशासित तरीके से रहकर यहां से सीखे गए ज्ञान को विद्यालय में क्रियान्वित किस प्रकार करें इस पर चर्चा की। अम्मी लाल मूंड ने प्रशिक्षण में मार्गदर्शन देते हुए नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा ,शिक्षक,शिक्षार्थी की भूमिका और बदलते हुए परिवेश के अनुसार शैक्षिक और भौतिक संसाधनों के माध्यम से सबके लिये शिक्षा की उपलब्धता के बारे में अवगत करवाया । आज के इस उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण के एसआरजी नितेश भास्कर और शशिकांत, महेश आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी रतिराम धींवा द्वारा किया गया।