झुंझुनू जिले का गौरव बढ़ाया
झुंझुनू, जिले के मंडावा तहसील के ग्राम कांट के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद नैनं को उनकी चौतीस साल की पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अकादमी में परेड दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान, जयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत राजेंद्र नैन को कर्तव्य के प्रति विशिष्ट सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया।
झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र के कांट गांव के रहने वाले राजेंद्र नैन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र मिलना झुंझुनू जिले के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। राजस्थान पुलिस बल में एक अधिकारी के रूप में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्य करते हुए उन्होंने सैदव ही बेहतर सेवा और कर्तव्य निष्ठा का उच्चतम प्रदर्शन किया है। आपने पुलिस सेवा के कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सन 2008 के जयपुर बम ब्लास्ट के मुख्य सूत्रधार को पकड़कर आतंकवादियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया, सन 2005 में आपने असम के मोस्ट वांटेड उल्फा उग्रवादी को पकड़कर देश विरोधी ताकतों के नेटवर्क को कुचल कर तहस-नहस किया। कोरोना महामारी 2020 में सराहनीय कार्य किया। कोरोना महामारी में आप ने रामगंज जैस सघन आबादी वाले क्षेत्र में आम जन को खाने पीने की आवश्यकताओं को पूरा कराते हुए लॉकडाउन की पूर्ण पालना करवाई । सामाजिक सरोकार आमजन को सुरक्षा और विश्वास दिलाते हुए आपने पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया जिसकी फल स्वरूप आपको राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए उनके परिवारजनों शुभचिंतकों व मित्र गणों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है