तिलक लगा कर दी एक दूसरे को नववर्ष की बधाई
नगाड़ा व शहनाई वादन के साथ नववर्ष का किया स्वागत
हनुमान चालीसा एवं सामूहिक सुंदरकांड का भी हुआ आयोजन
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] हिंदू नव वर्ष पर बुधवार को दांतारामगढ़ कस्बा भगवान से सजाया गया वहीं जगह-जगह ढोलक व शहनाई वादन कर नव वर्ष का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने लोगों के तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । हिंदू नव वर्ष पर नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को पूरे कस्बे को भगवान झंडे व पताकाओ से सजाया गया। वही बस स्टैंड स्थित राजीव गांधी सर्किल एवं बाजार स्थित शिव मंदिर में ढोलक व शहनाई वादन कर नव वर्ष का स्वागत किया । इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ लोगों के तिलक लगाकर के एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जबकि मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में बुधवार की शाम को सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी रखा गया । हिंदू संगठन के हेमराज सैनी ने बताया कि इसी क्रम में 30 मार्च रामनवमी के दिन दातारामगढ़ में भव्य शोभायात्रा एवं भगवा रैली का आयोजन रखा गया है।