चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सेवारत चिकित्सको ने काला दिवस मनाया

झुंझुनू, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने पिछले दो दिनों में जयपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शनरत चिकित्सकों पर प्रशासन द्वारा किये गये बलप्रयोग व चिकित्सकों को हिरासत में लेने की घोर भर्त्सना की है। अरिस्दा प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने बताया कि आपदाकाल में मानव जीवन की रक्षा के लिए अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए आमजन की सेवा में जुटे रहे चिकित्सकों के साथ इस तरह की पीड़ादायक स्थिति से सभी सेवारत चिकित्सक स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। इसी के विरोध में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) 22/03/23 को अपना दो घंटे (प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक) का पेन डाउन जारी रखा और अपने निजी चिकित्सक साथियों के समर्थन में आईएमए के आह्वान का साथ देते हुए आज “काला दिवस” मनाया।

अरिस्दा प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने बताया कि पुलिस प्रशासन के इस कृत्य के विरोध में अरिस्दा राज्य कोर कमेटी के निर्णयानुसार अरिस्दा अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी के आदेशानुसार अरिस्दा संघ झुनझुनू के अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका के नेतृत्व में बी डी के ज़िला अस्पताल में अपना दो घंटे (प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक) का पेन डाउन जारी रखा और अपने निजी चिकित्सक साथियों के समर्थन में आईएमए के आह्वान का साथ देते हुए “काला दिवस” मनाया। इस अवसर पर डॉ S.A. जब्बार,डॉ राजेंद्र ढाका, डॉ अनिता गुप्ता , डॉ अनिल अग्रवाल ,डॉ वीर सिंह , डॉ पुष्प रावत , डॉ अंजली गुप्ता, डॉ बंसीधर झाझडिया , डॉ कैलाश राहड़ ,डॉ सुमन भालोठिया , डॉ कृष्णा, डॉ मगन , डॉ सारिका मोदी,डॉ सोनिया सैनी , डॉ पूनम, डॉ प्रियंका भास्कर , डॉ मधु वर्मा , डॉ सुशील , डॉ संजय , डॉ प्रमोद, डॉ मनीषा, डॉ रामस्वरूप,डॉ शक्ति सिंह,डॉ संदीप नेमीवाल,डॉ प्रमोद तेतरवाल,डॉ संजय सैनी ,डॉ प्यारेलाल,डॉ जावेद,डॉ अजय,डॉ प्रवीण केडिया,डॉ संदीप बेनीवाल,डॉ नवीन,डॉ संदीप,डॉ अरुण,डॉ अनीश,डॉ दीपक,डॉ सलीम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button