झुंझुनूताजा खबर

ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के शानदार नवाचर का आगाज

किशोर पुरा से

झुंझुनू, आज किशोरपुरा(सुलताना) के रामदेव जी मंदिर के पास ग्रामीण केरियर मोटिवेशन प्रतिभा खोज अभियान का प्रथम सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने महिलाओं ने और ग्रामीणों ने भाग लिया। व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया कि यह पहल उनके युवा साथियों ने मिलकर शुरू की हैं,जिसका उद्देश्य गांव ढाणियों के उन बच्चो के लिए है, जो उचित मार्गदर्शन और मोटिवेशन आर्थिक स्थिति की वजह से अपने सपने पूरे नहीं कर पाते बच्चो, महिलाओं बालिकाओं के अधिकार व योजनाएं के बारे मे जानकारी आदि । हमारी टीम का प्रयास रहेगा कि दूरदराज के गांव के बच्चों को लिए ऐसे सेमिनार अधिक से अधिक आयोजित करें, जिससे बच्चों को अपनी आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।आज के कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के बारे में साइबर एक्सपर्ट दिनेश कुमार ने भारतीय संविधान और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें के बारे में व्याख्याता रजत चौधरी ने, व्याख्याता विद्याधर जिंदल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, बोर्ड परीक्षा कॉपी में किस प्रकार से लिखें, ब्लॉक कॉर्डिनेटर साक्षरता चिड़ावा अमित बराला ने विभिन्न छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में, वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी मक्खन लाल सैनी ने इंग्लिश स्पीकिंग और पब्लिक स्पीकिंग के बारे में, अजय काला ने रिजनिंग के बारे में सेमीनार दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क पुस्तक पवन आलड़िया द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम में रवि चौधरी, संजय कुमार ,मीना ,काजल , मधु, रेणुका, ममता, रबीना, अनुष्का, रजनीश, संदीप, प्रतीक, नवीन, पंकज, रणवीर, अंकित, महेश बारी, प्रदीप, सुनील कमलेश कुमार आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button