समाज के सभी सामाजिक संगठनों ने एकजुटता का दिया संदेश
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रविवार सुबह 10 बजे ब्राह्मण समाज भवन के परशुराम सभागार में सर्व ब्राह्मण समाज समिति अजीतगढ़ के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विप्र सेना द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 मार्च को बुलाई गई ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया। क्षैत्र के ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों ने एकजुटता के साथ महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया। श्रीमाधोपुर के पूर्व प्रधान एवं महापंचायत के क्षैत्रिय संयोजक मख्खन लाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण हितो के साथ वर्तमान में हो रही वैमन्यस्ता को उदारता से मिटाने का समय आ गया है।सभी को सजगता रखते हुए ब्रह्म तत्व की दबंगता दिखानी होगी। इस अवसर पर समन्वयक दिनेश गोविंद शर्मा, महेश जोशी,भवानी शंकर पारीक , महेश ओझा, महेश पारीक, शिंभू दयाल भारद्वाज, मूल शंकर गोठवाल, ललित स्वामी, हीरालाल भिंडा,विमल इन्दौरिया,ग्यारसी लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य ब्राह्मण उपस्थित थे।