झुंझुनूताजा खबरराजनीति

नहर लाओ जिला बचाओ जनजागरण यात्रा का बुहाना में आगाज

अखिल भारतीय किसान महासभा के अंतर्गत

बुहाना, आज अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास सुरजगढ प्रखंड अध्यक्ष कामरेड जयपाल सिंह बसेरा व बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव के नेतृत्व में बुहाना तहसील कार्यालय के सामने बारह बजे से नहर लाओ जिला बचाओ जनजागरण यात्रा का आगाज किया । इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने यमुना नहर के पानी के लिए सन् 1994 में पांच राज्यों के हुए समझौते के अनुसार झुंझुंनू जिले को यमुना नहर का पानी न मिलना आज तक के सत्ता का स्वाद चखने वाले जिले के नेताओं के लिए शर्म की बात है । जिले के किसानों ने अब निर्णय लेकर नहर को लेकर व्यापक आंदोलन की कमर कस ली है । भविष्य में यमुना नहर का पानी लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाएगा । ग्राम ग्राम में जनजागरण अभियान चलाकर किसानों की सभाएं की जाएगी । जनजागरण यात्रा में कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड जयपाल सिंह बसेरा, कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड रामचंद्र नेहरा,कामरेड मान सिंह तंवर,कामरेड अशोक नेहरा, जसवीर सिंह, कामरेड राजेश शर्मा, कामरेड होशियार सिंह चाहर, श्योराम मेघवाल,खुशवीर खटाणा,कमलाकांत मेघवाल, मनीराम स्वामी, सुनिल कुमार कुलहरि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button