कलयुग में एकमात्र किन्नर ही हैं जिनके श्राप और वरदान फलित होते हैं
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] थर्ड जेंडर, किन्नर अथवा हिजड़े ना तो मर्द होते है और ना ही नारी जिसे हम अर्द्धनारीश्वर रूप में भी जानते हैं। सनातन धर्म में तीसरी योनि किन्नर नाम से जानी जाती है। मूलत: ये शिव और शक्ति के युग्मक का ही फल हैं। किन्नरों में नेगेटिव ऊर्जा को निष्क्रिय करने की शक्ति ईश्वर ने प्रदान की हुई हैं। दरअसल किन्नरों की एक अलग ही दुनिया है जिसके बारे में ज़्यादा बातें बाहर नहीं आती हैं। ज़ाहिर है ऐसे में उनके बारे में जानने की जिज्ञासा हर किसी को होती है। किन्नरों से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे।
समाज को किसी किन्नर की मौत की खबर तक नहीं होती। किसी किन्नर की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार बहुत ही गुप्त तरीके से किया जाता है।
किन्नर अपने आराध्य देव अरावन से साल में एक बार विवाह करते हैं । हालांकि यह विवाह मात्र एक दिन के लिए होता हैं।
न लें कभी किन्नरों की बद्दुआ ,श्राप और वरदान फलित होते हैं
कहा जाता है कि यदि आप किन्नर को खुश नहीं कर सकते तो उन्हें नाराज भी न करें। वहीं शास्त्रों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किन्नरों का अपमान करता है या उनका मजाक उड़ाता है तो उसे अगले जन्म में किन्नर बनना पड़ता है और ऐसा ही अपमान सहना पड़ता है। कलयुग में एकमात्र किन्नर ही हैं जिनके श्राप और वरदान फलित होते हैं इसलिए किन्नरों की हाय और आशीष अत्यधिक महत्व रखते हैं। बच्चे का जन्म हो चाहे विवाह किन्नर समाज घर और जातक की शुभाशुभ के लिए बलाएं लेकर उसे तोड़ते हैं। जहां एक तरफ किन्नर का निरादर अर्श से फर्श तक ले जाता है वहीं आशीर्वाद रंक से राजा बना देता है। किन्नरों की भक्ति से प्रसन्न होकर प्रभु श्रीराम ने किन्नरों को वरदान दिया कि उनका आशीर्वाद हमेशा फलित होगा। इसलिए किन्नरों के आशीर्वाद से आती है बरकत
किन्नरों के प्रति रखे सकारात्मक सोच
किन्नर हमारे समाज का एक अहम हिस्सा हैं। दांता में रहने वाली चुटकी बाई राजपूत मूलत: अलवर जिले की है इन्होंने 12 वीं तक शिक्षा प्राप्त की है । इनके तीन भाई व दों बहिनें है। चुटकी बाई 15 वर्षों से किन्नरों के साथ में है। दांता में चुटकी बाई को इनकी गुरु माता ने दांता के आसपास के 29 गांवों में शादी व बच्चे जन्म पर बधाई मांगने के लिए दिये हैं।
शादी-ब्याह में नाच-गाकर या किसी बच्चे की पैदाइश पर जश्न मनाकर ये अपना जीवन यापन कर रही हैं। यह माना जाता है कि जिस परिवार को किन्नर दुआ देता है, वो खूब फलता-फूलता है। पुराने दौर में लोग इनके नाम का पैसा निकालते थे और इनकी झोली भर देते थे।आमतौर पर धारणा है कि किन्नरों का दिल नहीं दुखाना चाहिए, लेकिन इन्हें सम्मान जैसी चीज़ भी नसीब नहीं होती जो कि किसी भी इंसान का हक़ है। चुटकी बाई वर्तमान में श्री गोपाल गौशाला दांता की उपाध्यक्ष है एवं अपनी आमदनी में से अधिकांश हिस्सा गौशाला, गौसेवा, धार्मिक कार्यक्रमों वह गरीब निर्धन बालिकाओं की शादी में खर्च करती है। चुटकी बाई बताती है कि बहुत से लोग किन्नरों का स्वांग रचकर आम आदमियों से पैसे लूट लेते है। नकली किन्नरों से सावधान रहना चाहिए। हम किन्नरों के प्रति सभी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सरकार को हम किन्नरों के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करना चाहिए एवं हमारे अधिकारों का भी संरक्षण करना चाहिए। समाज में हम किन्नरों के साथ काफी बुरा बर्ताव व भेदभाव होता है।हम किन्नरों को विकास की मुख्यधारा से दूर रखा जाता है। इस वजह से कोई कल्याणकारी योजनाएं तक हम पहुंच ही नहीं पाती है। सरकार हम किन्नरों के सरंक्षक के रुप में कार्य करे ताकि हमारा सामाजिक व आर्थिक विकास हो सके और समाज में उचित स्थान मिलने के साथ ही विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाना चाहिए।
डीवाईएसपी ने दिया सुरक्षा व मदद का आश्वासन
किन्नरों की गुरु काजू बाई महंत दिव्या बाई ने शिष्या चुटकी बाई की सुरक्षा की माँग को लेकर बात की ओर बताया की पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के किन्नर संजना बाई के बंदे मुस्कान लाजो हमारी बधाईया उठाकर ले जा रहे हैं और अब तो साफ धमकिया दे रहे है और दांता मे रहकर बधाईया उठाने का दावा कर रहे हैं तो इसी को लेकर मे काफी परेशान है। मेरी शिष्या चुटकी बाई दांता मे रहती हैं दांता व रामगढ़ में चुटकी बाई के अलावा किसी भी किन्नर को नेग नहीं देवे और यदि चुटकी बाई पर कोई जान लेवा हमला हो तो उसकी सहायता करे चुटकी किन्नर नहीं आप सब की भुआ जी है तो अपनी भुआ की रक्षा करना और आपकी नज़र में चुटकी बाई के अलावा कोई किन्नर आपके घर या आस पड़ोस मे नेग लेता दिखे तो आप तुरंत पुलिस को फोन करें। बहार के किन्नर यहां पर गांव बंटवारे होने पर भी अधिक नेक मांग रहे हैं और नहीं देने पर अंग प्रदर्शन करने लग जाते हैं इस विषय में दांता में डीवाईएसपी साहब को अवगत कराया है उन्होंने हमारी सुरक्षा का आश्वासन दिया है साथ ही दांता के ओम गो सेवा केन्द्र के सोशल मीडिया गुप्र में भी सभी को अवगत कराया है सभी ने हमारी सुरक्षा व मदद का आश्वासन दिया है और बहारी किन्नरों को नेक नहीं देने का आश्वासन दिया है।