शैलपुत्री के रूप में किया पूजन
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही विश्व प्रसिद्ध धाम शक्तिपीठ मंदिर में आज शैलपुत्री के रूप में पूजा की जाती हैं। भवानी शंकर, विराट पाराशर ने बताया कि सिंदूरी चोला चढ़ाने के बाद 11 पोशाकों व फूलों का भव्य महाश्रृंगार किया गया। मनीष पुजारी, अंकित पुजारी, अजय पुजारी ने बताया कि श्रृंगार के लिए फूल कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और पौशाक कोलकाता, दिल्ली जयपुर से आते हैं। नवरात्रा के प्रथम दिवस शैलपुत्री के पूजन के अनुसार भक्तों की मनोकामना इच्छा अनुसार पूरी होती हैं। 2 साल बाद में महामारी के चलते यह संयोग अब आया है जिसमें आने वाले भक्त माता रानी के दीदार करते हैं।
माता के दर्शन के लिए भक्तों की बढ़ रही है भीड़
मंदिर से प्रहलाद पुजारी व कमल जागीरदार ने बताया कि प्रथम नवरात्र से ही माता रानी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता हैं। राजस्थान से ही नहीं अपितु हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी माता के भक्त नवरात्रि में दर्शन के लिए आते हैं। रजत पाराशर ने बताया कि पुजारी परिवार और मंदिर कमेटी ट्रस्ट प्रशासन के सहयोग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफाई ,चिकित्सा, जल के अतिरिक्त अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाओ के लिए प्रयासरत हैं।