परिवहन विभाग के सचिव एवं आयुक्त रवि जैन द्वारा जारी किए गए आदेश
चूरू, जिले में डीलर्स की ओर से विक्रय किए गए परिवहन एवं गैर परिवहन बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन अब 30 अप्रैल, 2020 तक हो सकेगा। इन वाहनों का 31 मार्च, 2020 तक रजिस्ट्रेशन होना था, लेकिन लॉक डाउन की वजह से अब 30 अप्रैल तक होगा। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने बताया कि उन्हीं बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा जो डीलर्स एसोसिएशन की यूनियन फाडा की ओर से कोर्ट में पेश की गई सूची और 31 मार्च से पहले बेचान किए हैं। बीएस-4 के वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिन्हें डीलर की ओर से टीआरसी जारी की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के आदेश के बाद इस संबंध में परिवहन विभाग के सचिव एवं आयुक्त रवि जैन द्वारा आदेश जारी किए गए। इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए डीलर्स को संबंधित जिला परिवहन अधिकारी से स्वीकृति लेनी होगी, इसके लिए अप्रैल में अवकाश के दिन भी ऑफिस खोले जाएंगे इसके अलावा कंप्लीट बॉडी बिल्ट परिवहन वाहन का भी अब रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।