राजेन्द्र कुमार कच्छवा ने
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के वार्ड नंबर 8 बावरी आश्रम के पास रहने वाले राजेन्द्र कुमार कच्छवा (जीनगर) ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 2.2 इंच चमड़े की जूती बना डाली लॉक डाउन के चलते घर पर रह कर समय का उचित उपयोग किया। इस कारनामे से उनका ही नहीं बल्कि उनके समाज का नाम भी ऊंचा हुआ हैं। इससे पहले राजेंद्र कच्छावा ने लॉक डाउन के चलते घर में बैठे-बैठे खाली समय के दौर में 5 फुट 11 इंच की लंबी जूती बनाई। जूती बनाने वाले राजेंद्र कच्छावा ने बताया कि जूती बनाने में करीब 10 रोज लग गए व करीब लगभग ₹5000 की लागत से जूती बनाकर तैयार की है उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण वह घर में ही रहे इस दौरान उनके मन में कुछ नया करने का विचार आया तो उन्होंने 10 दिन में चमड़े की जूती बना डाली ।