जम्मू कश्मीर के नौशेरा जिला राजौरी में थे तैनात
उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नोहरा निवासी बीएसएफ के जवान सत्यनारायण स्वामी उम्र 45 वर्ष का जम्मू कश्मीर के नौशेरा जिला राजौरी में गोली लगने से निधन हो गया। सत्यनारायण स्वामी के पार्थिव देह को मंगलवार को उनके पैतृक गांव नोहरा थाना गोठड़ा तहसील नवलगढ़ लाया गया। जहां पर शव यात्रा के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ के जवान सत्यनारायण स्वामी के दो बेटे गणेश व संजीव व एक बेटी है। इस दौरान गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी, किसान नेता धन्नाराम सैनी सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।