सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदार्थों की सघन जांच कर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मंगलवार दोपहर तीन बजे तक जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जांच दल ने राजगढ़ में कार्यवाही की है। जिसमें राजगढ़ में मावा, घी, दूध, पनीर व क्रीम के कुल 14 नमूने लिए एवं 160 किलो दूषित मिल्क केक नष्ट करवाया।