झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय, राजस्थान में चल रहे पश्चिम क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) 2023-24 के चौथे दिन के मुकाबले 22 अक्टूबर को सम्पन्न हुए। चौथे दिन का खेल काफी दिलचस्प और उत्साहपूर्ण रहा, जहां खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने विभिन्न मैचों के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “टूर्नामेंट के चौथे दिन कई टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबका मनोरंजन किया है, और आगे के मुकाबलों में भी जबरदस्त रोमांचक खेल की उम्मीद है।”
आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी दी कि पूल सी के पहले दौर के मुकाबलों में भक्त कवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़ ने कामधेनु विश्वविद्यालय, गांधीनगर को 45 अंकों से हराया। वहीं, गणपत विश्वविद्यालय, मेहसाणा ने गोकुल ग्लोबल विश्वविद्यालय, सिद्धपुर को 34-22 से पराजित किया। चारुतर विद्या मंडल विश्वविद्यालय, आनंद और वनीता विश्राम महिला विश्वविद्यालय, सूरत के मुकाबले में दोनों टीमें अनुपस्थित रहीं, जिससे आर.के. विश्वविद्यालय, राजकोट और भक्त कवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़ को वॉकओवर मिला। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के बीच हुए मुकाबले में बीकानेर ने 45-27 के अंतर से विजय प्राप्त की। सेज विश्वविद्यालय, इंदौर ने संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा को 41-20 के बड़े अंतर से हराया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर ने राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर को 43-27 के स्कोर से मात दी। इसके अलावा, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल ने मंदसौर विश्वविद्यालय, मंदसौर को 46-24 के अंतर से हराया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद को 33-32 के करीबी मुकाबले में हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। वहीं, डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय, निवाई ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा को 31-26 के स्कोर से पराजित किया।
पूल डी के पहले दौर में, कई टीमों की अनुपस्थिति के चलते कुछ वॉकओवर भी दिए गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक की गैरमौजूदगी के चलते भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर को वॉकओवर मिला। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर ने एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल को 53-22 के अंतर से हराया। विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय, जयपुर ने मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर को 32-11 से हराया। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा ने एकेएस विश्वविद्यालय, सतना को 50-39 के अंतर से मात दी। आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर की अनुपस्थिति के कारण जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर को वॉकओवर दिया गया। निरवन विश्वविद्यालय, जयपुर ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर को 51-18 के स्कोर से पराजित किया। महार्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर और भगवंत विश्वविद्यालय, अजमेर के बीच बेहद कड़ा मुकाबला हुआ, जहां अजमेर ने 52-50 के स्कोर से जीत दर्ज की। वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर को 37-27 से हराया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर को 49-31 के अंतर से हराया।
इस दौरान एआईयू पर्यवेक्षक डॉ. सुनील कुमार भी सभी मैचों में उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा। इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. महेश सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हरीश चन्द्र और कपील जानू सहित विभिन्न कमेटी सदस्यों की उपस्थिति रही। टूर्नामेंट के चौथे दिन ने खेल प्रेमियों को बेहतरीन खेल का आनंद दिया, और आगामी मुकाबलों के लिए उत्साह बढ़ाया।