कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों को मानसिक संबलन प्रदान करने के दिये निर्देश
सीकर, भावना शर्मा अति जिला कलेक्टर (शहर) सीकर के द्वारा मंगलवार को शहर में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों, होस्टल लाईब्रेरी का पुलिस विभाग, नगर परिषद व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान मैट्रिक्स कोंचिग सस्थान के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए। उन्होंने मैट्रिक्स कोचिंग की कक्षाओं का निरीक्षण कर अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर मानसिक स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने आस-पास अवस्थित लाईब्रेरी, होस्टल, निजी पेइंग गेस्ट के भी निरीक्षण किये । निरीक्षण के दौरान एडीएम शर्मा ने कोचिंग, लाईब्रेरी, होस्टल संचालकों को भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने तथा अध्ययनरत छात्रों को मानसिक संबलन प्रदान करने के साथ ही संस्थानों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए।