चुरूताजा खबर

भारत संचार निगम लिमिटेड का कार्यालय अब टेलीफोन मैकेनिक के सहारे

नौ कर्मचारियों का हुआ एक साथ रिटायरमेंट

सुजानगढ़, भारत संचार निगम लिमिटेड का स्थानीय कार्यालय अब खाली हो गया है और इतने बड़े कार्यालय में मात्र एक कर्मचारी, वो भी टेलीफोन मैकेनिक शेष रहा है। दरअसल केंद्र सरकार की स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना के तहत नौ कर्मचारियों का एक साथ रिटायरमेंट हुआ है। जिसके बाद अब केवल एक कर्मचारी बनवारीलाल शर्मा टेलीफोन मैकेनिक शेष रहा है। सालासर के जेटीओं कमलाप्रसाद मीणा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व टीडीएम मूलचंद प्रजापत थे। इस अवसर पर मूलचंद प्रजापत ने विचार प्रकट करते सभी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं जेटीओ कमला प्रसाद मीणा ने कहा कि नियमानुसार तो केवल एक ही ओएस रिटायर होने थे, लेकिन केंद्र सरकार की योजना के तहत अब नौ कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने भविष्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सेवानिवृत होने वालों में ओएस कानाराम प्रजापत, कन्हैयालाल देवड़ा, लालचंद डूकिया, भंवरलाल जाट, टेलीफोन टेक्नीशियन राजवीर तिवाड़ी, राधेश्याम स्वामी, जितेंद्र कुमार शर्मा, जालूसिंह, दाउद अली के नाम शामिल हैं। सभी कर्मचारियों का अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। वहीं उपस्थित रिश्तेदारों ने भी माल्यार्पण कर सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों का अभिनंदन किया। जेटीओं कमलाप्रसाद मीणा ने बताया कि करीब पांच सौ कनेक्शन टेलीफोन के सुजानगढ़ में हैं और 30 विभागीय कनेक्शन भी बीएसएनएल के यहां पर हैं।

Related Articles

Back to top button