अपराधचुरू

मारपीट के दो अलग-अलग मामले हुए दर्ज

रतनगढ़ पुलिस थाने में

रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत ] पुलिस थाने में शुक्रवार को मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने बताया कि भरतराज (19) पुत्र चंपालाल नायक निवासी वार्ड संख्या 12 ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार की रात वह रेलवे स्टेशन के पास से जा रहा था कि वार्ड के ही कमलकुमार पुत्र तिलोकचंद वाल्मीकि, नीरज पुत्र रमेश वाल्मीकि एवं निशु पुत्र पन्नालाल नायक ने उसे देखते ही गालियां निकालनी शुरू कर दी तथा शराब के नशे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित निजी होटल के पास उसके साथ मारपीट की। इस दरमियान वहां से गुजर रहे प्रभुराम व बाबूलाल ने बीचबचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि कोई कार्रवाई की, तो अंजाम बूरा होगा। वहीं दूसरे मामले में मनीर (46) पुत्र नब्बू खां मणियार निवासी वार्ड 12 ने लिखित रिपोर्ट दी कि 28 जनवरी को उसके भतीजे फिरोज (15) पुत्र लालमोहम्मद को वार्ड के ही जतीन पुत्र महेंद्र शर्मा ने फोन कर दुकान बुलाया। जब वह दुकान पहुंचा, तो उसे पास के एक मंदिर में ले गया, जहां पर नेमीचंद पुत्र परमेश्वर मेघवाल व नेमीचंद के छोटे भाई ने उसके साथ मारपीट की। शोरशराबा सुनकर वह वहां पर पहुंचा, तो बीचबचाव कर उसे छुड़ाया तथा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर से वापिस लौटने पर अरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए कार्रवाई नहीं करने की बात कही। पुलिस ने मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच सब इंसपेक्टर गोपीराम के सुपुर्द की है।

Related Articles

Back to top button