सांसद सरस्वती की अध्यक्षता में संपन्न हुई दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
सीकर, आज सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में बिजिनेस एरिया झुंझुनू की दूरसंचार परामर्श समिति की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बैठक दूरसंचार जिला प्रबंधक कार्यालय सीकर में संपन्न हुई | इस बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति सीकर, झुंझुनू एवं चुरू से सदस्यगण उपस्थित रहे | इस अवसर पर सांसद महोदय सीकर ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री द्वारा बीएसएनएल को दिए गए विशाल रिवाइवल पैकेज की सराहना की तथा इसे बीएसएनएल के पुनरुत्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम बताया। लोकसभा सांसद सीकर ने बताया कि BSNL 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट में दूरसंचार सुविधा से वंचित गांवो में 4G सेवा की जल्द शुरुआत कर रहा है और आवश्यक उपकरण संस्थापित किए जा रहे है तथा आने वाले समय में सभी BTS पर भी यह सुविधा शुरू की जायेगी |
बैठक में बिजिनेस एरिया झुंझुनू के महाप्रबंधक पवन खत्री ने बताया कि सीकर संभाग के सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं मुख्य गांवों को FTTH की हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा से जोड़ दिया गया है तथा युद्धस्तर पर सभी कॉपर आधारित टेलीफोन नंबर्स को ऑप्टिकल फाइबर पर उन्नत किया जा रहा है जिससे उपभोक्ता को क्रिस्टल क्लियर वोईस सेवा और अल्ट्रा हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा मिलेगी जो बेहद किफायती प्लान के साथ उपलब्ध है |
जिला दूरसंचार सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने FTTH एवं एयर फाइबर से मिल रही हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की प्रशंसा की एवं जिलावासियों को नई दूरसंचार सेवाओ से जुड़ने का आग्रह किया | बी.एस.एन.एल. सीकर के उपमहाप्रबंधक अजय सिंह चौहान, चुरू के उपमहाप्रबंधक अनिल विज एवं झुंझुनू के उपमहाप्रबंधक सोहन लाल वर्मा ने बैठक में उपस्थित होने पर समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।