झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू पंचायत समिति की बैठक में छाए रहा बी.एस.पी. का मुद्दा

साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न

5.90 करोड़ के व्यय का अनुमोदन

झुंझुनूं, पंचायत समिति झुंझुनूं की साधारण सभा बैठक प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीएसपी यानि बिजली , पानी एवं सड़को के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। सुल्तान सिंह जांगिड़ उप प्रधान द्वारा ग्राम लालपुर में सूखे हुए कुएं के स्थान पर स्वीतशुदा ट्यूबवेल को अभी तक प्रारंभ नहीं करने तथा पंचायत भवन के पास निचाई पर रखे गए ट्रांसफार्मर का मुद्दा उठाते हुए इनका जल्द निस्तारण करवाने, जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ द्वारा जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने, बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर द्वारा ग्राम बाकरा में बनने वाली सीमेंट सड़क से पूर्व पेयजल लाइन डालने व जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी द्वारा महाराजा रोड इस्लामपुर पर बने ट्यूबवेल को गहरा करवाने के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। प्रधान पुष्पा चाहर द्वारा पेयजल अधिकारियों को पानी सप्लाई की नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बाकरा पंचायत को पुरस्त होने पर सरपंच राजेंद्र चाहर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत बुडाना के खेल मैदान को पंचायती राज की विभागीय सोशल साइट्स पर विभाग द्वारा प्रचारित किए जाने पर बैठक में प्रधान द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए अन्य ग्राम पंचायतों को भी गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में मोबीलाल मीणा, संदीप कुमार व सरिता थोरी सहित 9 सदस्य, तीन जिला परिषद सदस्य व अनेक सरपंचों ने भाग लिया। विकास अधिकारी राकेश जानू ने कार्यवाही का संचालन करते हुए पंचायत समिति के वर्ष 2021-22 में विभिन्न योजनाओं व कार्यालय व्यय की राशि रुपए 5 करोड़ 90 लाख का अनुमोदन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।

Related Articles

Back to top button