झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी यूनिवर्सिटी के डॉ अरुण कुमार को एनसीसी में डायरेक्ट कमीशन दिया गया

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। उन्होंने दो दौर की चयन प्रक्रियाओं के बाद यह मुकाम हासिल किया है। 2 राज बटालियन एनसीसी चुरू के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हुए पिपिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल एसपी तिवारी एवं कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने डॉ अरुण कुमार के कंधों को सितारों से सुसज्जित करते हुए लेफ्टिनेंट की रैंक के साथ कमीशन प्रदान किया। इस दौरान एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार, एसएम एसबी लिम्बु समेत यूनिट के सारे पीआई स्टाफ एवं विभिन्न कॉलेज और स्कूल के एनसीसी अधिकारी मौजूद रहे।

पिछले वर्ष 28 जून को जयपुर में हुए सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू में डॉ अरुण कुमार का चयन हुआ था। तत्पश्चात, डायरेक्टर जनरल एनसीसी दिल्ली ने उन्हें डायरेक्ट कमीशन प्रदान किया गया है। उन्हें अब कमीशन के पश्चात यूनिवर्सिटी में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) के रूप में नियुक्त किया गया है और अब वह एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करेंगे। अब डॉ अरुण कुमार एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), कामठी, महाराष्ट्र में 13 अगस्त से शुरू हो रहे तीन महीने के पीआरसीएन कोर्स के लिए जायेंगे। हालांकि, एनसीसी के कामकाज में रुचि विकसित करने के बाद, वह एक अधिकारी के रूप में सेवाओं में शामिल होने की इच्छा रखते थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी के केयर टेकर की दो साल की अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान उन्होंने कई चीजें सीखीं और सेवाओं में शामिल होने के लिए खुद को तैयार किया।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला और चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए उन्हें आगे की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ मेंबर्स समेत यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button