ताजा खबरनीमकाथाना

नीमकाथाना जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, उपखंड के ग्राम पंचायतों के लोगों के जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए पिछले 15 दिन से ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं हो पा रहे हैं, इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर नीमकाथाना के नाम उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी को ज्ञापन दिया है । ज्ञापन के माध्यम अवगत कराया गया है कि उदयपुरवाटी उपखंड की ग्राम पंचायतों के लोगों के जाति, मूल निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन सबमिट नहीं हो पा रहे हैं, पिछले सप्ताह से आरटीई के आवेदन भी शुरू हो गए हैं, जिसमें जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र की सख्त आवश्यकता है । ई-मित्र कियॉस्क पर जाति, मूल प्रमाण का ऑनलाइन आवेदन करने पर झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले में उदयपुरवाटी पंचायत समिति के नाम का उल्लेख नहीं हो पा रहा है, इस समस्या के चलते ई-मित्र संचालकों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस समय विद्यार्थियों के आरटीई आवेदन में जाति, मूल निवास प्रमाण पत्रों की सख्त जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रमाण पत्रों के आवेदन में आ रही समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए ।

Related Articles

Back to top button