उत्कृष्ट कार्य करने वाले
झुंझुनू, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से गुरूवार को क्षेत्र में वसूली का महासंग्राम अभियान की विजेता शाखाओं हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | इस सम्बन्ध में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया की बैंक अध्यक्ष आर. सी. गग्गड़ एवं महाप्रबंधक रवि गोयल ने एनपीए वसूली के लिए चलाये गये अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाली शाखाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की | इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 74 शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ शामिल हुए | इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शाखा टमकोर द्वारा स्वीकृत MLUPY योजनान्तर्गत वर्मीकम्पोस्टिंग प्रोजेक्ट हेतु राशि 1 करोड़ 71 लाख का स्वीकृति पत्र महिला उद्यमी को प्रदान किया एवं अन्य शाखाओं को इसी प्रकार के कृषि सहायक गतिविधियों के नये प्रस्तावों की संभावना तलाशने हेतु प्रोत्साहित किया।
अध्यक्ष ने बताया कि मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा रु 502 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया एवं बैंक का सकल एनपीए 1.77 प्रतिशत रहा, जो कि अन्य वाणिज्यिक व निजी बैंको की तुलना में अत्यधिक कम है | बैंक की और से कृषि, कृषि सहायक गतिविधियों, आवास निर्माण मरम्मत एवं क्रय , सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों सहित कई अन्य योजनाओं के लिए कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है | बैंक को आईबीए द्वारा लगातार सातवीं बार बेस्ट टेक्नोलॉजी श्रेणी में प्रथम अवार्ड प्रदान किया गया है साथ ही पीएफआरडीए की ओर से वर्ष 2021-22 के दौरान अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बैंक को कुल 21 पुरूस्कार प्रदान किये गये | वित्तीय समावेशन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बैंक को तीसरी बार सम्मानित किया गया है | शर्मा ने बताया कि ग्रामीण बैंक किसान , खेतीहर मजदूरो , व्यापारियों , डाक्टरों तथा सेवारत कर्मचारियों सहित सभी वर्गों को उदारशर्तों पर ऋण प्रदान कर रहा है तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ग्रामीण बैंक का अग्रणी योगदान हैं।
बैंक के महाप्रबंधक रवि गोयल ने बताया कि बैंक राज्य के 21 जिलो में 873 शाखाओं, 4800 बैंक मित्रो व 50 ऑनसाइट एटीएम तथा 12 मोबाइल एटीएम वैन के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूरवर्ती गाँवों ढाणीयों तक बैंकिंग, वित्तीय समावेशन के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन को पहुंचा रहा है | वर्त्तमान में बैंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में करीब एक करोड़ लोगो को सेवा प्रदान कर रहा है | क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया की बैंक जिले में लगातर कमजोर वर्ग के आर्थिक उत्थान में अग्रणी रहा हैं | बैंक झुंझुनू क्षेत्र में 74 शाखाओं के माध्यम से लगभग 8 लाख ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रहा है | मार्च 2022 में झुन्झुनू क्षेत्र ने कुल 76.15 करोड़ का सकल लाभ अर्जित किया तथा क्षेत्र का सकल एनपीए कुल अग्रिमो का 0.43 प्रतिशत रहा | कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवं सुश्री प्रांजल ने किया | अंत में मुख्य प्रबन्धक जय राम जाट ने सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।