बैंक ऑफ बड़ौदा आर.से.टी. का निरीक्षण
चूरू, बैंक ऑफ बड़ौदा आर.से.टी. का निरीक्षण गुरुवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया। जिला कलेक्टर ने आर.से.टी. में संचालित 30 दिवसीय वुडन फर्नीचर कारपेंटर बैच के समापन समारोह में भाग लिया तथा प्रशिक्षणार्थियों से विस्तारपूर्वक कार्यक्रम के बारे में फीडबैक लिया तथा प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि चुरू जिले में खास तौर पर सरदारशहर ब्लॉक में बने लकड़ी के उत्पादों की उच्च गुणवत्ता होने के कारण इनकी देश-विदेश में भी खूब मांग है तथा इस क्षेत्र में स्वरोजगार उद्यमशीलता के अवसरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने जिले में उद्यमशीलता के विकास हेतु प्रशासन के सतत सहयोग का भरोसा दिलाया और औद्योगिक जमीन की सस्ती दर पर उपलब्धता के लिए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक से भी चर्चा करते हुए आगे की रणनीति के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने आरसेटी के मुख्य प्रबंधक रामदयाल बिश्नोई से संचालित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की व आरसेटी के प्रशिक्षणार्थियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वित्तीय साक्षरता केंद्र के परामर्शदाता हंसराज दाभाई व डी.एस.टी ट्रेनर खेताराम ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। कार्यक्रम में आर.से.टी के स्टॉफ राजवीर सिंह, अमित सोनी, विक्रम चांवरिया, अनिल शर्मा व रामप्रताप गोयल ने अहम भूमिका निभाई।