डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड इकाई करणीपुरा द्वारा
दांतारामगढ़,[अर्जुन राम मुडोतिया] करणीपुरा डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड इकाई करणीपुरा द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बेजुबान पक्षियों के लिए 101 पानी के परिंदे लगाये। संस्थान अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि लॉक डाउन के चलते हमारी संस्थान मानव हित के साथ साथ, बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर पक्षियों के लिए करणीपुरा गांव के समस्त स्थानों पर जहां पक्षियों का आवागमन होता है । वहां पानी की परिंदे लगाये, सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए संस्थान के कार्यकर्ता ने परिंदे लगाये और पेंटर मुकेश जाटोलिया, विक्रम जाटोलिया, रोहित द्वारा सभी परिंदों पर संस्थान का नाम लिखा गया। साथ ही संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं ने इन परिंदों में नियमित रूप से पानी डालने का जिम्मा उठाया। महिला शक्ति का काफी योगदान रहा। इस मौके पर संस्थान उपाध्यक्ष केसरमल जाटोलिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र जाटोलिया, सहसचिव सुनील, धर्मपाल, हेमराज,रवि, नेमीचंद ,जितेंद्र जाटोलिया, मुकेश ,रिंकू ,राकेश, ज्ञानचंद , गोविंद ,सुभाष, अनिल ,ओमप्रकाश जाटोलिया आदि मौजूद रहे।