ताजा खबरसीकर

मूंडरू गांव की सीमाओं पर पहरा देने वाले योद्धाओं का किया सम्मान

माला,साफा एवं शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

मूंडरू,[अर्जुन राम मुडोतिया] बाहर से आने वाले लोगों को गांव की सीमाओ में प्रवेश करने से रोकने के लिए गांव के सर्व समाज के युवाओं ने एसडीएम व थानाधिकारी की अगुवाई पर मूंडरू ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों को ब्लॉक करके सप्ताह भर तक अपना पहरा दिया । सप्ताह भर तक पहरा देकर ग्राम पंचायत की सुरक्षा करने पर एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता व थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा ने सभी युवाओं की प्रशंसा की। आज शुक्रवार को भामाशाह राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक रामदयाल सैनी, सरदारमल यादव, अध्यापक श्रवण सैनी ने गांव की सीमाओं पर पहरा देने वाले सर्व समाज के 80 युवाओं माला एवं तौलिया ओढ़ाकर तथा युवाओ लिए अल्पाहार, फ्रूट, मास्क, सेनेटाइजर सहित जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाने वाले विश्व भारती सेवा संस्थान एनजीओ एवं आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ के पदाधिकारियों को माला, साफा व तौलिया ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान भामाशाहो ने एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा, सरपंच सुमित्रा देवी मिश्रा, एडवोकेट रामजी लाल मिश्रा को भी माला,साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही अंबेडकर युवामंच एवं कोर कमेटी सदस्यों ने युवाओं का सम्मान करके हौसला अफजाई करने पर सभी भामाशाहो का आभार व्यक्त करके उन्हें भी माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया ।

Related Articles

Back to top button