बाघोली, नौरंगपुरा की अरावली पहाडिय़ों के बीच बसे बुढ़वाले बालाजी महाराज के विशाल दो दिवसीय 14 मई को भरने वाले मेले को लेकर मेला समिति के सदस्यों की बैठक सरपंच ताराचन्द भावरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व सहमती से इस बार 21000 रू तक की कुश्ती करवाने का निर्णय लिया गया। मेले में 13 मई को रात्रि में स्थानीय कलाकारो द्वारा भजन संध्या, मेले के दिन सुबह महाआरती के बाद प्रसाद वितरण , सांय तीन बजे से रात्री दस बजे तक कुश्ती दंगल, रात्री 10 बजे से हरियाणा की स्वांग पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये जायेगे। मेले की तैयारियों को लेकर अलग-अलग कमेटी गठित कर टोलिया बनाकर जिम्मेदारी दी गई। बैठक में पहाड़ी क्षेत्र में वन्य जीवों के पानी के लिए स्त्रोत बनाने पर भी चर्चाए की गई। इस दोरान बैठक में पुजारी उमराव गुर्जर, रोहिताश कुमावत, प्रहलाद भूण, मातादीन, मेघाराम, रोहिताश ठेकेदार, कुड़ाराम सिराधना, गयारसीलाल बिजारिणा आदि मौजुद थे।