ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

बुधगिरीजी की मढ़ी पर भरने वाले लख्खी मेले में सुबह से भक्तों की लगी लंबी कतारें

शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर बुधगिरीजी की मढ़ी पर भरने वाले लख्खी मेले में सुबह से भक्तों की काफी लंबी कतारें लगी रही। भक्तों ने मां हिगंलाज के दर्शन किए तथा लोकदेवता बाबा बुधगिरीजी की समाधि पर धोक लगाई तथा महंत दिनेशगिरीजी से आशीर्वाद लिया। शहर में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, नानू भैरू शिवालय, बालूराम जयदयाल सराफ शिवालय, धोली सती मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने आक,धतूरे,भांग, बिल्वपत्र ,दूध आदि से बम भोले की पूजा की। ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक शिवालय बीबीपुर बड़ा, श्रीनाथ आश्रम चुवास में निश्चलनाथ महाराज के सानिध्य में पूजा- अर्चना की अन्य शिवालयों में भी महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना की गई। शहर की विभिन्न ढप्प मंडलिया अपने स्थान से फाल्गुनी प्रस्तुतियां देती हुई मढी पर पहुचीं और देर शाम तक प्रस्तुतियां दी। शहर कोतवाल उदयसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लख्खी मेले के लिए विशेष जाब्ता तथा हाईवे पर पूरे दिन यातायातकर्मी व्यवस्था में लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button